Class 10 Hindi Chapter 7 | कलम और तलवार  Question Answer | SEBA:

Class 10 Hindi Chapter 6 | कलम और तलवार (रामधारी सिंह दिनकर)   Question Answer | SEBA: हमारी वेब साईट में स्वागत है! हम आपको आपकी शैक्षणिक यात्रा के लिए ग्रेड 10 के नोट्स प्रदान करते हुए प्रसन्न हैं।

आज, इस लेख में मैं आपके 10 वीं कक्षा के कलम और तलवार  के दीर्घ और लघु प्रश्नों पर चर्चा करूँगा हम लगभग सभी लंबे और छोटे प्रश्नों के समाधान प्रदान करते हैं।

हमारा लक्ष्य आपकी आवश्यकताओं को पूरा करना है। हम यहां मुफ्त में नोट्स प्रदान करते हैं। हम आपको आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हैं। यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया हमसे संपर्क करें।

Class 10 Hindi Chapter 6 Question Answer

अभ्यास-माला

(१) पूर्ण वाक्य में उत्तर दो :

(क) कवि दिनकर के अनुसार कलम किसका प्रतीक है?

उत्तर: कलम ज्ञान तथा मानसिक शक्ति का प्रतीक है।

(ख) तलवार किसका प्रतीक है ?

उत्तर : तलवार शारीरिक शक्ति, भौतिक ताकत का प्रतीक है।

(ग) संसार में कलम और तलवार में से किसकी ताकत असीम है ? [HSLC 2015]

उत्तर : कलम की ताकत असीम है।

(घ) मीठे गान की सृष्टि किसके द्वारा होती है ?

उत्तर : मीठे गान की सृष्टि कलम के द्वारा होती है।

(ङ) युद्ध किसके बल पर जीता जा सकता है ?

उत्तर : युद्ध तलवार के बल पर जीता जा सकता है।

(च) किसमें विचारों की शक्ति होती है ?

उत्तर : कलम में विचारों की शक्ति होती है।

(छ) कवि के अनुसार हिंस्त्र जीव से बचने के लिए हमें किसकी जरूरत होती है ? [HSLC 2016]

उत्तर : कवि के अनुसार हिंस्त्र जीव से बचनें के लिए हमें आत्मरक्षा हेतु तलवार की जरूरत होती है।

(ज) कवि के अनुसार लहू गर्म रखने हेतु मन में क्या रखने की जरूरत है ? [HSLC 2016, 2018]

उत्तर: कवि के अनुसार लहू गर्म रखने हेतु हमें मन में ज्वलंत बिचार रखने चाहिए पर हिंस्त्र जानवरों से बचने के लिए हाथ में तलवार भी होनी चाहिए।

(झ) ‘दिनकर’ जी के अनुसार देश की बड़ी शक्ति क्या है ? [HSLC 2017]

उत्तर : ‘दिनकर’ जी के अनुसार देश की बड़ी शक्ति कलम है।

(ञ) ‘दिनकर’ जी की कौन-सी कविता अपने पाठ्यक्रम में दी गई है ? [HSLC 2019]

उत्तरः ‘दिनकर’ जी की “कलम और तलवार” कविता अपने पाठ्यक्रम में दी गई है।

(ट) ‘कलम और तलवार’ शीर्षक कविता के कवि का नाम क्या है ? [HSLC 2020]

उत्तर: ‘कलम और तलवार’ शीर्षक कविता के कवि का नाम रामधारी सिंह दिनकर है।

(२) अति संक्षिप्त उत्तर दो (लगभग 25 शब्दों में ) :

(क) कलम हमारे किस काम आती है?

अथवा,

‘कलम और तलवार’ शीर्षक कविता के आधार पर कलम की शक्ति को रेखांकित करो । [HSLC 2020]

उत्तर: कमल हमारे ज्वलंत विचारों को प्रकट करने के काम आती है। जिस देश में में कलम विचारों के शोले प्रकट करती है, वह देश किसी के मारे नहीं मरता है।

(ख) तलवार की क्या उपयोगिता है ?

उत्तर: तलवार की उपयोगिता यह है कि इससे देश की रक्षा की जा सकती है। युद्ध जीता जा सकता है।

(ग) ‘अंध कक्ष में बैठे रचोगे ऊँचे मीठे गान’ आशय स्पष्ट करो।

उत्तर : इस कथन का आशय यह है कि कवि देशवासियों से प्रश्न करते हैं ताकि क्या वे बंद कमरे में बैठ कर मीठे-मीठे गीत ही रचेंगे, मीठे गीतों के आनंद में ही डूबते रहेंगे या हाथ में तलवार लेकर बाहर का मैदान भी जीतेंगे।

(घ) कलम विचारों में अंगारे कैसे पैदा करती है ? [HSLC 2019]

उत्तर : क्रांतिकारी देशभक्त लेखक, कवि विचारक अपनी कलम द्वारा कांतिकारी, वीरतापूर्ण और देश भक्तिपूर्ण विचारों, कविताओं, लेखों की रचना करते हैं और उऩको पढ़कर देशवासियों के मन में क्रांति की भावना, देशभक्ति की भावना जगती है, तब कलम के द्वारा लिखे गए अक्षर चिनगारी और अंगारे बन जाते हैं।

(ङ) अक्षर चिनगारी कैसे बनते हैं?

अथवा,

कलम उगलती आग, जहाँ अक्षर क्या बनते है ? [HSLC 2016]

उत्तर : कलम द्वारा जब कांति, वीरता और देशभक्तिपूर्ण विचारों की रचना होती है और उनसे देशवासियों के मन में क्रांति व देशभक्ति की भावना जगती है, तब कलम के द्वारा लिखे गए अक्षर चिनगारी बन जाती है ।

(३) संक्षेप में उत्तर दो (लगभग 50 शब्दों में ) :

(क) हाथों में शस्त्र न होने पर भी कलम के द्वारा समाज में फैले भ्रष्टाचार, अनाचार को कैसे दूर किया जा सकता है ?

अथवा,

तलवार की शक्ति से लोग क्या-क्या काम करते है ? [HSLC 2017]

उत्तर : कलम देश की बहुत बड़ी शक्ति होती है। वह देश के लोगों के मन में क्रांतिकारी भाव, विचार जगाती है। अत्याचार, भ्रष्टाचार, अनाचार के विरुद्ध वह लोगों को जगाती है। कलम के द्वारा इन सब बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है, जनता में जागृति लाई जा सकती है। अतः हाथ में शस्त्र न होने पर भी समाज में फैले भ्रष्टाचार, अनाचार को रोका जा सकता है।

(ख) कलम और तलवार कविता से हमें क्या प्रेरणा मिलती है ? [HSLC 2018]

उत्तर : प्रस्तुत कविता से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि कलम देश की सबसे बड़ी शक्ति होती है। यह ज्वलंत विचारों को जन्म देती है। लहू गर्म रखने के लिए हमें मन में ज्वलंत विचार रखने चाहिए पर हिंस्र जानवरों से बचने के लिए हाथ में तलवारा भी होनी चाहिए ।

(४) सम्यक् उत्तर दो (लगभग 100 शब्दों में ) :

(क) कलम और तलवार कविता का सारांश लिखो।

उत्तर : कलम और तलवार शीर्षक कविता में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी ने कलम और तलवार की स्वतंत्र महत्ता एवं सत्ता पर प्रकाश डाला है। कलम मानसिक शक्ति का और तलवार शारीरिक शक्ति का प्रतीक है। कलम के द्वारा ज्ञान का दीपक जलाया जा सकता है, तो, तलवार के द्वारा दुश्मनों से देश की रक्षा की जा सकती है। कवि प्रश्न करते हैं कि क्या हमें कमरे में बैठ कर कलम के द्वारा केवल मीठे-मीठे गीत ही रचना चाहिए या तलवार पकड़ कर युद्ध भी जीतना चाहिए। मन में ज्वलित विचार रखने के लिए कलम जरूरी है तो हिंस्र जीवों से बचने के लिए हमें तलवार भी रखनी होगी। कवि कहते हैं कि जिस देश में कलम के द्वारा क्रांतिकारी ज्वलंत विचार प्रकट किए जाते हैं, उस देश को कोई नहीं मार सकता है।

(५) प्रसंग व्याख्या करो :

(क) ‘अंध कक्ष में बैठ रचोगे…..बाहर का मैदान ।’

उत्तर :

प्रसंग : प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी हिंदी पाठ्यपुस्तक आलोक भाग-2 के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’जी द्वारा रचित कलम और तलवार शीर्षक कविता से ली गई है।

सन्दर्भ : कवि ने इसमें कलम और तलवार की स्वतंत्र महत्ता एवं सत्ता पर प्रकाश डाला है।

व्याख्या : इन पंक्तियों में कवि देशवासियों से यह प्रश्न करते हैं कि कलम लेकर तुम अंध कक्ष में बैठकर केवल मीठे-मीठे गान ही रचोगो या हाथ में तलवार पकड़ कर बाहर का मैदान भी जीतोगे? यानी कि केवल मीठे-मीठे गीतों से मन बहलाओगे या तलवार लेकर दुश्मनों से देश की रक्षा भी करोगे।

(ख) ‘लहू गर्म रखने को….. चाहिए किंतु तलवार ।”

उत्तर :

प्रसंग : प्रस्तुत पंक्तियां हमारी हिंदी पाठ्य-पुस्तक आलोक भाग-2 के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’जी द्वारा रचित ‘कलम और तलवार’ शीर्षक कविता से ली गई है।

सन्दर्भ : कवि ने इसमें कलम और तलवार की स्वतंत्र महत्ता और सत्ता पर प्रकाश डाला है।

व्याख्या : इन पंक्तियों में कवि कहते हैं कि अपने रक्त में उबाल लाने के लिए हमें अपने मन में ज्वलित विचार रखने चाहिए जो कलम के द्वारा पैदा किया जा सकता है। लेकिन हिंसक लोगों से बचने के लिए हमारे हाथ में तलवार का होना भी आवश्यक है। यानी कि मन में साहस करने के लिए कलम और शरीर को ताकतवर बनाने के लिए तलवार की आवश्यकता होती है। अतः से कलम और तलवार दोनों महत्वपूर्ण है।

(ग) ‘जहाँ लोग पालते……… नहीं तलवार ?’

उत्तर :

प्रसंग : प्रस्तुत पंक्तियां हमारी हिंदी पाठ्य-पुस्तक आलोक भाग-2 के राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’जी द्वारा रचित ‘कलम और तलवार’ शीर्षक कविता से ली गई है।

सन्दर्भ : कवि ने इसमें कलम और तलवार की स्वतंत्र महत्ता और सत्ता पर प्रकाश डाला है।

व्याख्या : इन पंक्तियों में कवि कहते हैं जिस देश के लोगों के मन में क्रांतिकारी और ज्वलित विचार होते हैं, जहां के लोगों के रक्त में उबाल रहता है, वहां के लोग साहसी, निडर और देशभक्त होते हैं। वहां के लोग पर्याप्त हथियार न होने पर भी अपने साहय के द्वारा दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। वहां के लोगों के हाथ में तलवार न कभी हो तो चिंता की कोई बात नहीं है।

भाषा एवं व्याकरण ज्ञान

(१) निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखो-

शब्दपर्यायवाची शब्द
घरगृह, आलय
दीपदीपक, दीया
लहूरक्त, रुधिर
अपारबहुत, अधिक
तलवारकृपाण, खड्ग
बिजलीविद्युत, दामिनी
तनशरीर, देह
शक्तिताकत,बल

(२) निम्नलिखित शब्दों के दो-दो अर्थ लिखो :

शब्दअर्थ
कलमलेखनी, छोटा पौधा
मैदानसमतल भूमि, रणभूमि
कक्षाकमरा, धूरी
अक्षर-वर्ण, ईश्वर

निष्कर्ष:

हमारा मानना ​​है कि ये नोट्स शिक्षार्थियों को विषयों की बेहतर समझ विकसित करने और उनकी परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेंगे।

हमें विश्वास है कि ये नोट्स शिक्षार्थियों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और उनके अकादमिक प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो और मददगार लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!